Shopian Pipeline Issue : वॉटर पाइपलाइन में लीकेज से कब्रिस्तान में जमा होता है पानी, इलाके की जनता परेशान !
Water Pipeline Leakage : शोपियां में वॉटर पाइपलाइन में कई जगहों पर लीकेज. कब्रिस्तान से होकर गुज़रती है पाइपलाइन. कब्रिस्तान में जमा हो जाता है पानी. कब्रों को भी पहुंचता है नुकसान. लोगों ने की लाइन की मरम्मत की मांग.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के शोपियां में होमहुमा इलाक़े के कब्रिस्तान से गुज़रने वाली वॉटर पाइपलाइन में लीकेज परेशानी का सबब बनी हुई है . दरअसल, इलाक़े के लोगों ने जल शक्ति महकमे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए वॉटर पाइपलाइन की मरम्मत का की मांग की है .
वहीं, लोगों का कहना है कि बरसों पहले इलाक़े में वॉटर पाइपलाइन बिछाई गई थी, जोकि कब्रिस्तान से होकर गुज़रती है . लेकिन इस पाइपलाइन में लीकेज के चलते कब्रिस्तान में पानी जमा हो जाता है. जिससे कब्रों को भी नुक़सान पहुंचता है .
कब्रिस्तान में पानी भरने से परेशान स्थानीय लोगों ने अब संबंधित महमके से इस लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है.