JDU Workers Convention : JDU में शामिल हुए शोपियां के दर्जनों नौजवानों !
Workers Convention Shopian : शोपियां में पार्टी के जिला अध्यक्ष माशूक अहमद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि वे आने वाले चुनाव के लिए पार्टी को मज़बूत करें ताकि पंचायती इलेक्शन में पार्टी को जीत हासिल हो सके...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शोपियां ज़िले के सर्किट हाउस में JDU की तरफ से वर्कर्स कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में ज़िले के दर्जनों नौजवानों ने हिस्सा लिया.
जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अयूब ने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की. साथ ही वुमेंस विंग की उपाध्यक्ष नाज़नीन अशफाक ने भी इस कन्वेंशन में शिरकत की.
वहीं, इस मौक़े पर स्टेट सेक्रेटरी मुज़म्मिल फारुक ने ज़िला टीम बनाई. जिसमें जूली जान को वुमेन ज़िला अध्यक्ष, सोबिया जान को ज्वाइंट सेक्रेटरी, सबरीना जान को जिला शोपियां की वुमेन विंग की उपाध्यक्ष बनाया गया.
बता दें कि जिला अध्यक्ष माशूक अहमद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि वे आने वाले चुनाव के लिए पार्टी को मज़बूत करें ताकि पंचायती इलेक्शन में पार्टी को जीत हासिल हो सके...