Assembly Election : शोपियां में JDU नेताओं ने बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक !
JDU Workers Convention : इस प्रोग्राम में स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित बड़ी तादाद में लीडरान ने शिरकत की. इस दौरान जीएम शाहीन ने कन्वेंशन से खिताब किया. अपने खिताब के दौरान, उन्होंने सियासी व समाजी चैलेंजेस से निमटने को कोशिशों पर रौशनी डाली. और साथ ही पार्टी को ज़मीनी सतह पर मज़बूत करने की अपील की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शोपियां ज़िले के तुरकवांगम गांव में जनता दल युनाइटेड पार्टी की ओर से वर्कर्स कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने इस कन्वेंशन की अध्यक्षता की.
वहीं, इस प्रोग्राम में स्थानीय कार्यकर्ताओं सहित बड़ी तादाद में लीडरान ने शिरकत की. इस दौरान जीएम शाहीन ने कन्वेंशन से खिताब किया. अपने खिताब के दौरान, उन्होंने सियासी व समाजी चैलेंजेस से निमटने को कोशिशों पर रौशनी डाली. और साथ ही पार्टी को ज़मीनी सतह पर मज़बूत करने की अपील की.
जीएम शाहीन ने बताया कि जनता दल युनाइटेड पार्टी कश्मीर की सभी असेंबली सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और साथ ही जीत की भी उम्मीद ज़ाहिर की..