Officers Transfer : शोपियां और कुपवाड़ा के सीनियर अधिकारियों को हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी...

DC Fazal ul Hasib : शोपियां के डिप्टी कमिश्नर फजल उल हसीब को जम्मू कश्मीर टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन का नया MD बनाया गया है. फजल उल हसीब की जगह अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के MD मोहम्मद सलीम डार शोपियां की नए डिप्टी कमिश्नर के तौर पर तकर्रूरी की गई है.

Officers Transfer : शोपियां और कुपवाड़ा के सीनियर अधिकारियों को हुआ तबादला, मिली ये जिम्मेदारी...
Stop

Jammu and Kashmir : SSP और SP रैंक के पुलिस अफसरान के तबादले के बाद बीते दिनों इलेक्शन कमीशन की हिदायत पर एलजी इंतेजमिया दो सीनियर अफसरान का तबादला किया. 

शोपियां के डिप्टी कमिश्नर फजल उल हसीब को जम्मू कश्मीर टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन का नया MD बनाया गया है. फजल उल हसीब की जगह अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के MD मोहम्मद सलीम डार शोपियां की नए डिप्टी कमिश्नर के तौर पर तकर्रूरी की गई है. 

इससे पहले श्रीनगर , बारामूला और कुपवाड़ा के SSP के अलावा हंदवाड़ा के SP का तबादला किया गया था. इम्तियाज अहमद को श्रीनगर , मोहम्मद ज़ैद को बारामूला और गुलाम जिलानी वानी को कुपवाड़ा का SSP बनाया गया है. इसके अलावा इफरोज अहमद, हंदवाड़ा के नए SP बनाए गए हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io