Farooq Abdullah : "फारूक अब्दुल्ला ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया हैरान, वीडियो हुआ वायरल !"
Farooq Abdullah Sings Bhajan : बीते गुरूवार एक कार्यक्रम के दौरान, फारूक अब्दुल्ला भजन गायक के साथ सुर से सुर मिलाते हुए दिखाई दिए. यह एक दुर्लभ दृश्य था, क्योंकि इससे पहले राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद फारूक अब्दुल्ला को कभी इस तरह सार्वजनिक मंच पर भजन गाते नहीं देखा गया था.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर नैशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के चीफ डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, उन्होंने कटड़ा स्थित एक आश्रम में आयोजित माता शेरां वाली के भजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं के बीच एक भजन गाकर सभी को चौंका दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला न केवल इस कार्यक्रम में पहुंचे, बल्कि उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर “तूने मुझे बुलाया शेरां वालिए, मैं आया मैं आया शेरां वालिए” भजन भी गाया. उनके भजन के सुरों ने यहां मौजूद श्रद्धालुओं का दिल छू लिया.
विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. बृहस्पतिवार की शाम, जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, उसे कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देख डाला. वीडियो में फारूक अब्दुल्ला का भजन गाने का अंदाज श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया.
#WATCH | Katra | National Conference leader Farooq Abdullah was seen singing the bhajan 'Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye' in Katra (23.01) pic.twitter.com/LaRwlHH2rR
— ANI (@ANI) January 24, 2025
बता दें कि यह भजन कार्यक्रम गुरु योगानंद महाराज की तरफ से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान, फारूक अब्दुल्ला भजन गायक के साथ सुर से सुर मिलाते हुए दिखाई दिए. यह एक दुर्लभ दृश्य था, क्योंकि इससे पहले राजनीति में सक्रिय रहने के बावजूद फारूक अब्दुल्ला को कभी इस तरह सार्वजनिक मंच पर भजन गाते नहीं देखा गया था.
अब इस वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि इस घटना ने श्रद्धालुओं और उनके समर्थकों के बीच भी चर्चा का माहौल बना दिया है...