Computer Lab in NRLM : शोपियां के NRLM दफ्तर में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मिशन के तहत Computer Lab स्थापित !
Department of Social Welfare : NRLM ऑफिस में मौजूद यह कंप्यूटर लैब जिले के स्थानीय उद्यमियों के लिए स्थापित की गई है, जो ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़े हैं. जो उनके उद्यमों और कारोबार में बेहतर परिणाम के लिए उन्हें skill प्रदान करने और उन्हें तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : शोपियां के समाज कल्याण विभाग (Department of Social Welfare) ने गुरूवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के दफ्तर में एक एक कंप्यूटर लैब की शुरूआत की है. बता दें, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) मिशन के तहत बाटापोरा स्थित NRLM कार्यालय में जिले के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और छात्राओं के लिए यह कंप्यूटर लैब स्थापित की है.
कंप्यूटर लैब का उद्घाटन शोपियां के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने किया, जोकि इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे.
NRLM ऑफिस में मौजूद यह कंप्यूटर लैब जिले के स्थानीय उद्यमियों के लिए स्थापित की गई है, जो ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़े हैं. जो उनके उद्यमों और कारोबार में बेहतर परिणाम के लिए उन्हें skill प्रदान करने और उन्हें तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी...
इस मौके पर, शोपियां के डिप्टी कमिश्नर ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समन्वय विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ की और उम्मीद जाहिर की कि अब इस कंप्यूटर लैब के उपयोग से व्यापारियों की आर्थिक जीवंतता में तेजी आएगी.
DC शाहिद ने कहा कि यह पहल महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण के जरिए आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देने के प्रशासन के लक्ष्य के अनुरूप है.
डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम ने कहा कि "NRLM के स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए एक लंबे वक्त से कंप्यूटर लैब की जरूरत थी. जिसके बाद, NRLM प्रशासन की इस मांग को आज इस लैब के जरिए पूरा कर दिया गया है."
उन्होंने आगे बताया कि "स्व्यं सहायता ग्रुप के कई नुमाइंदे भी इस दौरान मौजूद रहे. जिन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. हम उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हस संभव तरीके से हल करेंगे. ताकि मिशन के तहत इलाके की महिलाओं के सशक्तिकरण और उनका उत्थान किया जा सके."