Civic Action Program : शोपियां में CRPF के सिविक एक्शन प्रोग्राम के आखिरी दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन...
Civic Action Program by CRPF : सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान ज़िले में क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, वॉलीबॉल और अन्य स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका मक़सद, नौजवानों के बीच स्पोर्ट्स में दिलचस्पी को बढ़ाना और अवाम और सेना के बीच रिश्ते को मज़बूत करना था.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : शोपियां में CRPF की 14वीं बटालियन के ज़रिए शुरू किए गए सिविक एक्शन प्रोग्राम का गुरूवार को समापन हो गया.
आपको बता दें, सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान ज़िले में क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, वॉलीबॉल और अन्य स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका मक़सद, नौजवानों के बीच स्पोर्ट्स में दिलचस्पी को बढ़ाना और अवाम और सेना के बीच रिश्ते को मज़बूत करना था.
वहीं, प्रोग्राम के आख़िरी दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. CRPF की 14वीं बटालियन के कमांडेंट बिमलेश चंद्र झा ने जनता को उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया. प्रोग्राम के समापन पर हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बीच ट्राफियां, मेडल्स और सर्टीफिकेट्स भी बांटे गए. जिसपर, स्थानीय लोगों ने ख़ुशी का इज़हार कर CRPF का शुक्रिया अदा किया.