Target Killing : बिहार के मज़दूर के क़त्ल पर CM उब्दुल्ला ने Tweet कर जताया दुख !
Bihar Labourer Killed in Shopian : बीत शुक्रवार को शोपियां में दहशतगर्दों के ज़रिए बिहार के एक मज़दूर का बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया. जिसकी लाश पुलिस ने बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, मज़दूर की लाश पर गोलियों और चाकू से हमले के निशाना मिले हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोपियां जिले में एक गैर-कश्मीरी मज़दूर के क़त्ल पर अफ़सोस का इज़हार किया और दहशतगर्दाना हमलों की सख़्त अलफ़ाज़ में निंदा की है. इसके साथ ही, मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाओं का इज़हार किया.
आपको बता दें कि बीत शुक्रवार को शोपियां में दहशतगर्दों के ज़रिए बिहार के एक मज़दूर का बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया. जिसकी लाश पुलिस ने बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, मज़दूर की लाश पर गोलियों और चाकू से हमले के निशाना मिले हैं.
Very sorry to hear about the death of Ashok Chouhan at the hands of militants in South Kashmir. These attacks are abhorrent & must be condemned in the strongest possible terms. I send my condolences to the family & loved ones of the deceased.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 19, 2024
वहीं डी एम पोरा असेंबली के नए विधायक MLA सकीना इटू ने भी इस मामले पर दुख का इज़हार किया है. इसके अलावा, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी एक्स पर पोस्ट में इस मामले पर इज़हार ए अफ़सोस किया...