Lok Sabha Elections : शोपियां में मेगा रोड शो के दौरान क्या बोले भाजपा नेता ?
BJP Road Show : भाजपा जिला अध्यक्ष यूसुफ भट कहते हैं, भाजपा ने लोगों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है और इसको लेकर हम घाटी में कार्यक्रम और रैलियां कर रहे हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जारी है. शुक्रवार को भाजपा की शोपियां यूनिट ने जिला अध्यक्ष भाजपा मोहम्मद यूसुफ भट और भाजपा coordinator की मौजूदगी में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया.
शोपियां जिले के बाटापोरा चौक से शुरू होने वाली ये रैली, जिले के अलग-अलग गांवों से होते हुए मीमंदर तक जारी रही.
बता दें कि भाजपा के इस रोड शो में दर्जनों गाड़ियां शामिल थीं. भाजपा नेताओं के मुताबिक, शोपियां शहर में एक बड़े स्तर पर निकाली गई इस रैली का मकसद, स्थानीय वोटरों को अपने हक में करना था.
भाजपा जिला अध्यक्ष यूसुफ भट कहते हैं, भाजपा ने लोगों के कल्याण के लिए बहुत काम किया है और इसको लेकर हम घाटी में कार्यक्रम और रैलियां कर रहे हैं.
यूसुफ भट ने आगे कहा कि हमने कश्मीर की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी कहीं मौजूद नहीं है. घाटी के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं.