Shopian Development : अलीशापोरा में पहली बार सड़कों का मैकडैमाइजेशन, जनता खुश !
Alishapora Observes Macadamization : अलीशा पोरा गांव जिले की चित्रगाम तहसील में मौजूद है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके की सड़कों पर बहुत गहरे-गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिसकी वजह से यहां आए दिन हादसे होते थे. लेकिन अब ज़िला इंतेज़ामिला और R&B विभाग की कोशिशों से, यहां सड़कों पर मैकडैमाइज़ेशन का काम शुरू किया गया है जिससे इलाके में बुनियाद ढांचे में सुधार होगा.
Latest Photos
Jammu Kashmir : शोपियां जिले के अलीशापोरा गांव में पहली बार सड़कों का मैकडैमाइजेशन किया गया है, जिससे इलाके के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस विकास कार्य के लिए लोगों ने ज़िला प्रशासन और R&B डिपार्टमेंट का शुक्रियाअदा किया.
बता दें कि अलीशा पोरा गांव जिले की चित्रगाम तहसील में मौजूद है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके की सड़कों पर बहुत गहरे-गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिसकी वजह से यहां आए दिन हादसे होते थे. लेकिन अब ज़िला इंतेज़ामिला और R&B विभाग की कोशिशों से, यहां सड़कों पर मैकडैमाइज़ेशन का काम शुरू किया गया है जिससे इलाके में बुनियाद ढांचे में सुधार होगा.
गौरतलब है कि लोगों ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनके इलाके के विकास के लिए ये एक अहम पहल है, जिसका उन्हें काफी वक्त से इंतज़ार था. लोगों को उम्मीद है कि ये विकास न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि उनके जीवन स्तर में सुधार लाएगा. लोगों को भरोसा है कि ये नई सड़कें उनके भविष्य को और रौशन करेगी...