Terrorist Hideout Busted : आतंकियो ने जंगल में जमीन के निचे बनाया था अपना ठिकाना, सुरक्षाबलों ने किया भांडाफोड़ !

Indian Army : मंगलवा शाम दरहाल पुलिस स्टेशन को मिले एक स्पेशल इनपुट के बाद, SOG, राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की एक ज्वाइंट टीम ने सगरावत जंगल में घेराबंदी कर तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया था. इस अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने जंगल के भीतर एक भूमिगत ठिकाने पर कब्ज़ा किया.

Terrorist Hideout Busted : आतंकियो ने जंगल में जमीन के निचे बनाया था अपना ठिकाना, सुरक्षाबलों ने किया भांडाफोड़ !
Stop

Jammu and Kashmir : भारतीय सेना ने मंगलवार को एक आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ किया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के दरहाल थाना क्षेत्र के सगरावत गांव के घने जंगल की जमीन में छिपे आतंकी ठिकाने का पता लगाया.

आपको बता दें कि मंगलवा शाम दरहाल पुलिस स्टेशन को मिले एक स्पेशल इनपुट के बाद, SOG, राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की एक ज्वाइंट टीम ने सगरावत जंगल में घेराबंदी कर तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया था. इस अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने जंगल के भीतर एक भूमिगत ठिकाने पर कब्ज़ा किया. 

आतंकियों ने ठिकाने को मिट्टी से ढका

आतंकी ठिकाने की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने बहुत सा सामान बरामद किया. जिसमें, 4 LPG सिलेंडर, 6 खाली AK राइफल मैगजीन, 13 गोलियों वाली एक पिस्तौल मैगजीन, 19 गोलियों वाली एक इंसास राइफल मैगजीन, एक कम्यूनिकेशन सेट, एक सोलर लाइट प्लेट, एक जोड़ी दस्ताने, गेहूं का आटा, मैदा, सूखे मेवे, कुछ खाने-पीने का सामान, पांच लीटर क्षमता वाला कुकर, दो लीटर क्षमता वाला कुकर, एक बर्तन (कड़ाही), तीस पेंसिल सेल, दो कंबल, तीन बैग, एक फेरन, 40 लीटर क्षमता वाला एक पानी का डिब्बा, तीन पावर बैंक, एक डेटा केबल, एक एडॉप्टर, एक जोड़ी जूता, एक वायर कटर, एक स्क्रू ड्राइवर, एक टिफिन, एक बॉडी वार्मर गारमेंट सेट, छह हैंड ग्रिप, दो टॉर्च, वॉशिंग पाउडर का एक पैकेट, दलिया का एक पैकेट, कुछ दूध पाउडर के पैकेट और कुछ अन्य खाने-पीने का सामान बरामद हुआ. 

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, आतंकवादी इस ठिकाने का इस्तेमाल खुद को छिपाने के लिए कर रहे थे, लेकिन इस ठिकाने का पता लगने से उनकी साजिश नाकाम हो गई है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io