Breaking News : पुलवामा के वासूरा इलाके में थी तेंदुए की दहशत, वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने किया रेस्क्यू !

Pulwama Wildlife Department : तेंदुए की पकड़ से लोकल बाशिंदों ने राहत की सांस ली. इलाके में फैला भय और खतरे का माहौल खत्म हो गया. लोगों ने इस कामयाब ऑपरेशन के लिए विभाग का धन्यवाद किया.

Breaking News : पुलवामा के वासूरा इलाके में थी तेंदुए की दहशत, वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने किया रेस्क्यू !
Stop

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर में पुलवामा जिले के वासूरा इलाके में एक तेंदुआ देखा गया. स्थानीय लोगों ने वन्यजीव संरक्षण विभाग (Wildlife Protection Department) को इसकी सूचना दी. इसकी खबर मिलते ही विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया.

पुलवामा और त्राल के वाइल्डलाइफ कंट्रोल रूम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया. देर शाम तक चले इस ऑपरेशन में तेंदुए को एक गुफा से सफलतापूर्वक पकड़ा गया.

तेंदुए की पकड़ से लोकल बाशिंदों ने राहत की सांस ली. इलाके में फैला भय और खतरे का माहौल खत्म हो गया. लोगों ने इस कामयाब ऑपरेशन के लिए विभाग का धन्यवाद किया.

वन्यजीव संरक्षण विभाग की त्वरित कार्रवाई से संभावित हादसे टल गए. इस घटना ने वन्यजीवों के संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की जरूरत को जाहिर किया है.

स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन्स से न केवल मानव जीवन की सुरक्षा होती है, बल्कि वन्यजीवों की भी रक्षा होती है. स्थानीय समुदायों और वन्यजीव विभाग के बीच समन्वय से ऐसे संघर्षों को कम किया जा सकता है.

वहीं, इस कामयाब ऑपरेशन ने वन्यजीव संरक्षण विभाग की तत्परता और दक्षता को साबित किया है. आगे भी ऐसे प्रयासों से मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन स्थापित किया जा सकेगा. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io