Undeveloped Pulwama : पुलवामा में इस मोहल्ले के बाशिंदों की सुध कौन लेगा ?
Dar Mohalla Dangerpora : पुलवामा के डार मोहल्ला निवासियों की शिकायत है, सालों से उनके इलाके को नजरअंदाज किया जा रहा है. इलाके के लोगों का आरोप है कि इस इलाके में साल 2008 से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. बता दें कि डार मोहल्ला डांगरपुरा में रहने वाले तकरीबन 150 परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पुलवामा के डार मोहल्ला निवासियों की शिकायत है, सालों से उनके इलाके को नजरअंदाज किया जा रहा है. इलाके के लोगों का आरोप है कि इस इलाके में साल 2008 से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. बता दें कि डार मोहल्ला डांगरपुरा में रहने वाले तकरीबन 150 परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं.
मोहल्ले के बाशिंदों की शिकायत है कि ग्राम सभा की तरफ से डांगरपुरा को sanction किए गए बोर-वेल (bore well) को किसी अन्य इलाके में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके पीछे लोगों को किसी राजनीतिक षड्यंत्र का अंदेशा है. उनका कहना है, बोर-वेल न होने से इलाके के लोग अस्वच्छ पानी पीने को मजबूर हैं. जिससे, जन जनित बीमारियां होने का खतरा है.
डांगरपुरा मोहल्ले के रहने वाले, साबज़ार अहमद डार का कहना है कि बिना साफ पानी, बेहतर सड़कों, इलाज की सुविधाओं और बिजली की गैर-मौजूदगी के चलते, हमें महसूस होता है, हम आज भी काफी पीछे हैं...
वहीं, निदा नजीर ने कहते हैं कि इस इलाके को हर तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि यहां रहने वाले परिवार समाज के गरीब तबके से आते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए सेंक्शन किए गए बोरवेल को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
क्षेत्र के निवासियों ने लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) और पुलवामा जिला प्रशासनऔर जम्मू-कश्मीर सरकार से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र के साथ बराबरी का व्यवहार करें, क्योंकि प्रशासन और सरकार की लापरवाही के चलते इलाके को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.