Rashtrawadi Congress : पुलवामा और राजपोरा असेंबली सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस आज़माएगी किस्मत !
J&K Assembly Election : इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इश्तियाक अहमद शेख और राजपोरा सीट पर पार्टी के टिकट पर अरुण कुमार रैन चुनाव लड़ रहे हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुलवामा में आगामी असेंबली चुनाव की दौड़ में साउथ कश्मीर की 4 असेंबली सीटों पर 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार चुनाव के पहले मरहले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव लड़ रही है.
इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इश्तियाक अहमद शेख और राजपोरा सीट पर पार्टी के टिकट पर अरुण कुमार रैन चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं, चुनावों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इश्तियाक अहमद शेख ने कहा कि उनका सपना है कि पुलवामा जिले को मुल्क के महानगरों की तरह मॉर्डन तरीकों पर डेवलप किया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी का पूरा ध्यान नौजवानों को आगे रखना है और जम्मू कश्मीर में बिजली परियोजनाओं को मजबूत करना है.