Water Shortage : पुलवामा में पानी की किल्लत से लोग परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन !

Water Scarcity in Pulwama : जडूरा के स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सरकार की 'हर घर नल हर घर जल' स्कीम का भी उन्हें कोई फ़ायदा नहीं मिल पाया है. लोगों ने बताया कि पानी लेने के लिए उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल सफ़र करना पड़ता है.

Water Shortage : पुलवामा में पानी की किल्लत से लोग परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले के ज़डूरा इलाक़े में लोगों ने पीने के पानी की किल्लत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि उनके इलाक़े में पिछले कई सालों से पानी की किल्लत है लेकिन इंतेज़ामिया इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. 

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सरकार की 'हर घर नल हर घर जल' स्कीम का भी उन्हें कोई फ़ायदा नहीं मिल पाया है. लोगों ने बताया कि पानी लेने के लिए उन्हें कई किलोमीटर तक पैदल सफ़र करना पड़ता है. 

वहीं, इस मामले पर एग्ज़ीक्यूटिव इंजीनयर का कहना है कि वोटिंग का अमल पूरा होने के बाद सरकारी स्कीम पर काम तेज़ी के साथ किया जाएगा और इस बात यक़ीनी बनाया जाएगा की हर घर तक पीने का पानी पहुंचे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io