PDP Pulwama Rally : पुलवामा में पीडीपी का रोड शो, वहीद उर रहमान के रोड शो में बड़ी तादाद में पहुंचे लोग !
Lok Sabha Elections : रोड शो के दौरान वहीद उर रहमान पर्रा ने रैली में शामिल लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. उन्होंने रैली में मौजूद जनता से अपने हक में वोट की अपील की . साथ ही कहा कि PDP ही एक ऐसी पार्टी हो जो जम्मू कश्मीर के बारे में सोचती है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी पार्टियां जनता के बीच अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश में है. लगातार राजनीतिक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसे में, महबूबा मुफ्ती वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की ओर से पुलवामा में एक बड़ी रैली निकाली गई. शहर के मेन बाज़ार से होते हुए, ये रैली डेंजरपोरा इलाक़े में खत्म हुई.
इस रोड शो के दौरान वहीद उर रहमान पर्रा ने रैली में शामिल लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. उन्होंने रैली में मौजूद जनता से अपने हक में वोट की अपील की . साथ ही कहा कि PDP ही एक ऐसी पार्टी हो जो जम्मू कश्मीर के बारे में सोचती है.
आपको बता दें कि इस रैली के दौरान, जिला पुलिस के साथ ही सिक्योरिटी के भी खास बंदोबस्त किए गए थे .