J&K Assembly Elections : एक बार फिर PDP ने वहीद उर रहमान पर जताया भरोसा, दिया विधानसभा चुनाव का टिकट !
Waheed Ur Rehman Parra : वहीद उर रहमान ने कहा कि पीडीपी जम्मू कश्मीर के किसानों के मफाद को तहफ्फुज़ को यकीनी बनाने के लिए पुरअज्म है और अगर पार्टी हुकूमत में आती है तो मकामी पैदावार को आलमी मार्केट तक पहुंचाने के लिए ठोस इकदाम करेगी ..
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बावजूद PDP ने वहीद उर रहमान पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुलवामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. आला कयादत की तरफ से एतमाद जाहिर किए जाने पर उन्होने पीडीपी सद्र का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि स्टेटहुड, 370 की बहाली, सियासी और मजहबी लीडरों की रिहाई को लेकर पार्टी के मौकिफ में कोई तब्दीली नहीं आई है.
वहीद उर रहमान ने कहा कि पीडीपी जम्मू कश्मीर के किसानों के मफाद को तहफ्फुज़ को यकीनी बनाने के लिए पुरअज्म है और अगर पार्टी हुकूमत में आती है तो मकामी पैदावार को आलमी मार्केट तक पहुंचाने के लिए ठोस इकदाम करेगी ..
उन्होंने कहा कि पार्टी के इंतेखाबी मंशूर में नौजवानों के लिए रोजगार के मवाके फराहम कराना अव्वलीन तरजीहात में शामिल होगा...