No Bridge For Years : 2014 की बाढ़ में बह गया था पुल, तब से नहीं बना पुल इलाके के लोग परेशान...
Pulwama Badrinath Area : कानिकुट इलाक़े के लोग इन्तेज़ामिया से नाराज़. ब्रिड्निघ नाले पर पुल न होने से लोगों को हो रही परेशानी. इलाक़ाई लोगों ने डिप्टी कमिश्नर से की अपील...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पुलवामा ज़िले के चेक बद्रीनाथ कानिकूट इलाक़े के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की है. ब्रिड्निघ नाले पर पुल न होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बता दें, इलाक़े के लोगों की शिकायत है कि 2014 की बाढ़ में पुल बह गया था. जिसके बाद से इलाके में कोई पुल नहीं है. स्थानीय लोगों की मदद से आए दिन पुल बनाए जाते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में पुल बह जाता है. जिससे स्थिति जस की तस हो जाती है.
स्थानीय बाशिंदों की शिकायत है, प्रशासन की ओर से इस समस्य पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इलाक़े के लोगों ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत कय्यूम से अपील की है कि इस मामले को दखल दें और जल्द से जल्द परेशानी का हल करें. ताकि इलाके के लोगों को और परेशानी का सामना न करना पड़ें...