JKAP-PDP Clash : पुलवामा में चुनाव प्रचार के दौरान JKAP-PDP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई ज़ख्मी !

JK Assembly election : पुलवामा के पंपोर इलाके में दोनों ही पार्टियों की तरफ़ से चुनावी रैली निकाली जा रही थी. एक मामूली नोंक झोंक इतनी बढ़ गई की वो झड़प में तब्दील हो गई और इस दौरान दोनों तरफ़ के कई कार्यकर्ता ज़ख़्मी हो गए.

JKAP-PDP Clash : पुलवामा में चुनाव प्रचार के दौरान JKAP-PDP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई ज़ख्मी !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सोमवार को जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और PDP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बता दें कि दोनों ही पार्टियों की तरफ़ से इलाक़े में चुनावी रैली निकाली जा रही थी. 

गौरतलब है कि मामूली नोंक झोंक इतनी बढ़ गई की वो झड़प में तब्दील हो गई और इस दौरान दोनों तरफ़ के कई कार्यकर्ता ज़ख़्मी हो गए. 

ऐसे में, जेके अपनी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ़ मीर ने इल्ज़ाम लगाया कि वर्कर्स की गाड़ी को ठीक करने के दौरान पीडीपी लीडरान और कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के वर्कर्स के साथ बदसलूकी की और उन्हें काफ़ी भला-बुरा कहा. 

इसके अलावा, मोहम्मद अल्ताफ़ मीर ने एलजी और इलेक्शन कमिशन से इस मामले में PDP पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io