International Yoga Day : इंटरनेशनल योगा डे में प्रदेश प्रशासन की भागीदारी !
Yoga Day by Officials : कार्यक्रम के मध्यम से लोगों ने स्वास्थ्य अभ्यास का संदेश फैलाया जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत कयूम भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक योग के लाभों के बारे में संदेश पहुंचाना है. जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करता है
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला मुख्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मध्यम से लोगों ने स्वास्थ्य अभ्यास का संदेश फैलाया जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत कयूम भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक योग के लाभों के बारे में संदेश पहुंचाना है. जो व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करता है.
आपको बता दें कि हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में योगा डे मनाया जाता है. यह पुरानी ऐतिहासिक योग कला पूरी दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रही है. आज दुनिया के कई हिस्सों में लोग बड़ी तादाद में योग दिवस मना रहे हैं.
वहीं इस मौक़े पर जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में प्रशासन द्वारा एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में DDC चेयरमैन, डिव कॉम , ADGP के साथ कई सीनियर अफसरान मौजूद रहे. जहां योग एक्सपर्ट्स के ज़रिए योगा के कई आसन कराए गए और साथ ही लोगों को योगा की अहमियत के बारे में भी जागरूक किया गया..