Lack Of Facility : गंधावल्ली गांव में बुनियाद सुविधाओं की कमी, सड़क, बिजली और पानी को परेशान लोग...

Crisis of Facilities : गांव वालों का कहना है कि इलाके में पिछले कई साल से बिजली, पानी, सड़क नही है. और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय लोगो का कहना है इतंज़ामिया को कई बार अर्ज़ी देने के बाद भी उनको कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है.

Lack Of Facility : गंधावल्ली गांव में बुनियाद सुविधाओं की कमी, सड़क, बिजली और पानी को परेशान लोग...
Stop

Jammu and Kashmir : पुलवामा और शोपियां के जंगलों के बीच मौजूद गंधावल्ली गांव के लोग सड़क की ख़स्ताहाली से परेशान है. साथ ही, इलाके के लोग बुनियादी सुविधाओं से भी महरूम है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई साल से बिजली, पानी, सड़क नही है. और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय लोगो का कहना है इतंज़ामिया को कई बार अर्ज़ी देने के बाद भी उनको कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. 

इसके अलावा, इलाके के लोगों का कहना है कि सबसे ज़्यादा परेशानी मरीज़ों को होती है, क्योंकी सड़क न होने की वजह से मरीज़ों को कंधों पर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है. लोगों ने ज़िला इंतेज़ामिया और एलजी इंतज़ामिया से इस इलाक़े की ओर ध्यान देने की अपील की है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io