Polio Vaccination : जम्मू कश्मीर में पोलियो वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू !

J&K Polio Vaccination Drive : कुलगाम के 88 हजार बच्चों को 508 बूथों पर टीका देने की बात कही. वहीं बांदीपोरा के डीसी शकील उर रहमान ने कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर सुंबल में पल्स पोलियो टीकाकरण की शुरूआत की. यहां कुल 61 हजार बच्चों को 360 बूथों पर टीके लगाए जायेंगे.

Polio Vaccination : जम्मू कश्मीर में पोलियो वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू !
Stop

Jammu and Kashmir : दो बूंद जिन्दगी की के नारे के साथ पूरे जम्मू कश्मीर में पोलियो के खिलाफ जंग छेड़ते हुए टीकाकरण की रफ्तार को तेज हो गयी है. इसी कड़ी में उधमपुर, किश्तवाड़, कुलगाम, बांदीपोरा, बडगाम, पुलवामा, अनंतनाग और कारगिल में पल्स पोलियो टीकाकरण शुरू हो गया है.

इस टीकाकरण में 5 साल तक का कोई भी बच्चा छूट न जाए - इस मकसद के साथ लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. 

बता दें कि कुलगाम के डीसी अतहर आमिर खान ने कुलगाम के 88 हजार बच्चों को 508 बूथों पर टीका देने की बात कही. वहीं बांदीपोरा के डीसी शकील उर रहमान ने कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर सुंबल में पल्स पोलियो टीकाकरण की शुरूआत की. यहां कुल 61 हजार बच्चों को 360 बूथों पर टीके लगाए जायेंगे.

इसके अलावा, कारगिल लद्दाख में सीईसी LAHDC डॉ. जफ्फर अखोने ने पोलियो टीकाकरण का आयोजन किया. यहां, 7 ब्लॉकों के 15136 बच्चों को 385 बूथों पर टीके लगाये जा रहे हैं. कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए हर तरफ मुहिम चलाकर लोगों को अपने बच्चों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io