Peoples Conference Party : बडगाम में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी की वर्कर्स मीट, चुनावी एजेंडे पर चर्चा !
Loksabha Elections : बडगाम में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी की वर्कर्स मीट के दौरान पार्टी की आला कमान ने कई चुनावी एजेंडों पर चर्चा की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने पर ज़ोर. मीटिंग में पार्टी के आला लीडरान भी रहे मौजूद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. प्रदेशभर की सभी राजनीतिक पार्टियां, अपने कार्यकर्ता के साथ बैठक और सम्मेलन कर अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार प्रसार में जुट गई हैं.
इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी (PCP) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने के लिए एक वर्कर्स मीट का आयोजन किया. इस मीटिंग में पार्टी की आला कमान ने कई चुनावी एजेंडों पर चर्चा की. साथ ही पार्टी को जीत दिलाने पर ज़ोर दिया गया .
वहीं, इस मौके पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम के साथ मुश्ताक अहमद लोन भी मौजूद थे. उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब जागरूक हो गए हैं और इस बार वो उन पार्टियों को करारी शिखस्त देंगे, जिन्होंने उनके साथ नाइंसाफ़ी की है.