Basic Facilities: बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा मशहूर मुगल रोड, जनता बोली...
Mughal Road : स्थानीय लोगों की शिकायत है कि मुगल रोड पर मोबाइल कनेक्टिविटी बेहद खराब है. इसके कारण, इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों काफी असुविधा होती है. नेशनल हाईवे की इस स्थिति ने खराब मौसम और सड़क दुर्घटना जैसे हालात को लेकर सवाल खड़े किए हैं...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ और शोपियां जिलों को जोड़ने वाला मशहूर मुगल रोड पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है. कश्मीर घूमने आए यात्री और स्थानीय निवासी, खराब मोबाइल कनेक्टिविटी, सार्वजनिक शौचालयों की गैर-मौजूदगी और इलाज के पर्याप्त साधनों के न होने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि मुगल रोड पर मोबाइल कनेक्टिविटी बेहद खराब है. इसके कारण, इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों काफी असुविधा होती है. नेशनल हाईवे की इस स्थिति ने खराब मौसम और सड़क दुर्घटना जैसे हालात को लेकर सवाल खड़े किए हैं...
इसके अलावा, मुगल रोड़ से गुजर रहे शख्स ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों (public toilets) की गैर-मौजूदगी भी एक बड़ी समस्या है. जिसकी वजह से यात्रियों, खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि स्वच्छता सुविधाओं की कमी न केवल आराम को प्रभावित करती है, बल्कि स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा करती है.
वहीं, इस इलाके के उमर मलिक ने बताया कि मुग़ल रोड पर लोगों की देखभाल और इलाज के लिए, मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. उमर का कहना है कि किसी दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी के मामले में, यात्रियों के पास आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच नहीं है. जोकि दूरदराज और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में जीवन के लिए खतरा हो सकती है.
ऐसे में, इलाके के स्थानीय निवासी और कश्मीर घूमने आए यात्री ने सरकार से इस ऐतिहासिक मार्ग पर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं.