MLA Saifullah Mir : केरन सेक्टर में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जायज़ा लेने पहुंचे MLA मीर सैफ़ुल्लाह !

MLA Saifullah Mir Visits Keran : विधायक मीर सैफुल्लाह ने केरन मिनि सेक्रेटेरिएट में स्थानीय लोग, ज़िले के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर मौहम्मद रौफ रहमान, ACD,CMO के अलावा तहसील और ब्लॉक लेवल के अफसरान बड़ी तादाद में मौजूद रहे.

MLA Saifullah Mir : केरन सेक्टर में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जायज़ा लेने पहुंचे MLA मीर सैफ़ुल्लाह !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा ज़िले के त्रेहगाम विधानसभा से MLA मीर सैफुल्लाह ने गुरूवार को केरन इलाक़े का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, स्थानीय लोगों के सामने आने वाली परेशानियों का जायज़ा लेना था. 

इस मौके पर एमएलए मीर सैफुल्लाह ने केरन मिनि सेक्रेटेरिएट में स्थानीय लोग, ज़िले के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर मौहम्मद रौफ रहमान, ACD,CMO के अलावा तहसील और ब्लॉक लेवल के अफसरान बड़ी तादाद में मौजूद रहे. 

मीटिंग की शुरूआत, इलाके के सीनियर सीटिज़न्स ने अलग-अलग डेवलपमेंट मुद्दों को अधिकारियों के सामने रखा. सभी परेशानियों को एमएलए ने ध्यान से सुना. वहीं, इस मौक़े पर उन्होंने लोगों को यक़ीन दिलाया कि उनके सामने आने वाली परेशानियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा. और बताया कि लोगों की developmental problems को तरीके से हल करने के लिए एक स्कीम लाई जाएगी. 

इसके साथ ही, health sector की बात करते हुए विधायक ने CMO को सर्दियों के मौसम में, lady doctors की तैनाती करने के भी ऑर्डर दिए...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io