Search Operation : कुपवाड़ा मुठभेड़ के बाद दहशतगर्दों से भारी तादाद में असलाह बरामद !
Kupwara Encounter : सर्च ऑपरेशन में तीन एके-47 राइफल, चार पिस्तौल और छह हथगोले समेत हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इसके अलवा, पाकिस्तान-मार्क वाली सिगरेट और खाने पीने का सामान भी दहशतगर्दों से बरामद हुआ. आर्मी के मुताबिक ये लोग अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने के फिराक में थे.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में मारे गए तीन दहशतगर्दों के पास से भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं. दरअसल, LOC के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए दहशतगर्द बड़े हमले की तैयारी में थे. लेकिन इससे पहले पुलिस और सेना के जवानों ने इस नापाक हरकत को बरबाद कर दिया.
आपको बता दें कि दहशतगर्दों का इरादा जम्मू-कश्मीर में से अमन चैन को छिनना था. इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए, केरन सेक्टर में 268 ब्रिगेड के कमांडर BTIG एन एल कुर्कर्णी ने बताया कि ऑपरेशन धनुष एक अहम कामयाबी है. पुलिस औऱ आर्मी की ज्वाइंट टीम ने एलओसी से इंफिलटेरेशन को नाकाम कर दिया.
गौरतलब है कि सर्च ऑपरेशन में तीन एके-47 राइफल, चार पिस्तौल और छह हथगोले समेत हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इसके अलवा, पाकिस्तान-मार्क वाली सिगरेट और खाने पीने का सामान भी दहशतगर्दों से बरामद हुआ. आर्मी के मुताबिक ये लोग अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने के फिराक में थे.