Polling Parties Sent : चुनाव से पहले कुपवाड़ा के ADC ने पोलिंग पार्टियों को किया रवाना...
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : कुपवाड़ा के SSP ग़ुलाम जीलानी ने बताया कि वोटिंग के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. LOC के पास वाले इलाक़ों में सिक्योरिटी के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी वोटर्स को न हो...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लोकर प्रशासन और चुनाव आयोग लगातार कार्यरत है. दरअसल, तीसरे फेज़ की वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियों को पूलिंग बूथ तक पहुंचाया जा रहा है. कुपवाड़ा ज़िले की 4 असेंबली हल्कों में बनाए गए, कुल 622 पोलिंग बूथों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को EVM, वीवीपैट मशीनों के साथ रवाना कर दिया गया है.
कुपवाड़ा के ADC अज़ीज़ अहमद राथर ने सभी पोलिंग स्टाफ़ को EVM मशीनें, VVPAT और अन्य ज़रूर सामान देकर रवाना किया.
#WATCH | Kupwara, Jammu and Kashmir: Ayushi Sudan, Deputy Commissioner says, "We have 6 Assembly constituencies and we've 4 dispatching centres. There are 622 polling stations and polling parties are leaving amid tight security. Adequate security arrangements have been made.… https://t.co/6fyLb7to2f pic.twitter.com/I3sNHSuG6C
— ANI (@ANI) September 30, 2024
वहीं, कुपवाड़ा के SSP ग़ुलाम जीलानी ने बताया कि वोटिंग के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. LOC के पास वाले इलाक़ों में सिक्योरिटी के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. ताकि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी वोटर्स को न हो...