13th Wushu Championship : हंदवाड़ा में 13वें ड्रिस्ट्रिक्ट वुशु चैंपियनशिप में 400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा !
Khelo India Centre : चैंपियनशिप में हंदवाड़ा के Khelo India Center की टीम ने पहला स्थान हासिल किया. कुपवाड़ा पीस एजुकेशन की टीम ने दूसरा और दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा वुशू एसोसिएशन की ओर से हंदवाड़ा के इंडोर स्टेडियम में 13वीं ड्रिस्ट्रिक्ट वूशु चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में ज़िले के तकरीबन 30 क्लबों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
चैंपियनशिप में हंदवाड़ा के Khelo India Center की टीम ने पहला स्थान हासिल किया. कुपवाड़ा पीस एजुकेशन की टीम ने दूसरा और दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वहीं, खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप के लिए एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन की ख़्वाहिश ज़ाहिर की. प्रोग्राम के आख़िर में जीतने वाले खिलाड़ियों को एज़ाज़ दिए गए.