Breaking News : कुपवाड़ा के माछिल में एक घुसपैठिया ढेर, सुरक्षाबलों ने LoC पर की घुसपैठ नाकाम !
Infiltration on LoC : माछिल सेक्टर के कामकारी में नियंत्रण रेखा पर मौजूद सेना की फॉरवर्ड चौकी पर भारतीय सुरक्षाबलों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों (BAT) के बीच गोलीबारी हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हुई है. वहीं, चार अन्य जवानों के घायल होने की खबर है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना एक आतंकी को मार गिराया है. दरअसल, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आज सुबह नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी के बीच LoC पर घुसपैठ कर रहे आतंकी को ढेर कर दिया गया है.
एक जवान की मौत
माछिल सेक्टर के कामकारी में नियंत्रण रेखा पर मौजूद सेना की फॉरवर्ड चौकी पर भारतीय सुरक्षाबलों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों (BAT) के बीच गोलीबारी हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हुई है. वहीं, चार अन्य जवानों के घायल होने की खबर है.
Firing in Macchal Sect
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 27, 2024
There has been exchange of fire with unidentified personnel on a forward post in Kamkari, Macchal Sector on the line of control. One Pakistani person has been killed while two of our soldiers have suffered injuries and have been evacuated.
Operations are… pic.twitter.com/DAOCpovrYT
आपको बता दें कि भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, "नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के कामकारी में एक चौकी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया है. जिसमें हमारे दो सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें निकाल लिया गया है."
गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. ऑपरेशन जारी है...