Omar Abdullah : पुंछ हमले को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के घेरा ! उठाया सवाल...
Omar Abdullah on Poonch Attack: उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर उठाया सवाल. दहशतगर्दी के खात्मे के हवाले से उठाया सवाल. पुंछ हमले और आतंकवाद पर केंद्र को घेरा...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बारामूला लोकसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को एक बार फिर से अपने सवालों के घेरने की कोशिश की है. दरअसल, उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में अमन और दहशतगर्दी के खात्मे के हवाले से केंद्र सरकार के दावों पर सवाल उठाया .
बात दें कि बीते दिनों सुरनकोट में जवानों के काफिले पर हुए हमले का हवाला देते हुए, उमर ने कहा कि इस तरह की वारदात केंद्र सरकार के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है .
बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए कुपवाड़ा पहुंचे. कुपवाड़ा में अपनी चुनावी रैली के बाद, उन्होंने मीडिया से बात-चीत की. इस दौरान, उन्होने कहा अगले चार पांच दिनों में वो जिले के अलग-अलग इलाकों में रैली, ईवेंट और जनसभाओं के जरिए लोगों से नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में वोट करने की अपील करेंगे...