NC Workers Convention : नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुलाई पार्टी वर्कर्स की मीटिंग, पार्टी के मौजूदा हालात पर चर्चा !
Workers Meeting : सीनियर लीडर शफकत वली ने पार्टी वर्कर्स पर ज़ोर दिया कि वो आने वाले पंचायत इलेक्श में नेशनल कॉन्फ्रेंस को मज़बूत करें. नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में वट दें. उन्होंने कहा, एनसी ही एक ऐसी पार्टी है जो जम्मू कश्मीर के लोगों की खिदमत करेगी. वहीं, इस दौरान बड़ी एनसी के सीनियर लीडरान सहित कारकुनान मौजूद रहे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लंगेट के टाउन हॉल में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से वर्कर्स कॉन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर शफकत वली बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहे. और साथ ही उन्होने एनसी के मौजूदा सूरतेहाल पर रौशनी डाली.
शफकत वली ने पार्टी वर्कर्स पर ज़ोर दिया कि वो आने वाले पंचायत इलेक्श में नेशनल कॉन्फ्रेंस को मज़बूत करें. नेशनल कॉन्फ्रेंस के हक में वट दें. उन्होंने कहा, एनसी ही एक ऐसी पार्टी है जो जम्मू कश्मीर के लोगों की खिदमत करेगी. वहीं, इस दौरान बड़ी एनसी के सीनियर लीडरान सहित कारकुनान मौजूद रहे.