Tiranga Rally : यौम ए आजादी पर कुपवाड़ा पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली !
Police holds Tiranga Rally : डिस्ट्रिक्ट डीएसपी हेडक्वार्टर में पुलिस के सभी आला अफसरान तिरंगा रैली में शामिल हुए है. सभी पुलिस के जवानों ने 500 बाइकों पर सवार होकर देशभक्ति की भावना के साथ तिरंगा रैली निकाली.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा में यौम ए आजादी से पहले डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया. इस रैली की अध्यक्षता आईपीएस शोभित सक्सेना और एस.एस.पी ने की. जिसमें डिस्ट्रिक के सभी लोगों ने एक्टिव भागीदारी दिखाई.
वहीं, डिस्ट्रिक्ट डीएसपी हेडक्वार्टर में पुलिस के सभी आला अफसरान तिरंगा रैली में शामिल हुए है. सभी पुलिस के जवानों ने 500 बाइकों पर सवार होकर देशभक्ति की भावना के साथ तिरंगा रैली निकाली.
सभी ने वन्दे मातरम के नारों के साथ में बाइक पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लेकर आजादी का जश्न मनाते देखे गए. ये तिरंगा रैली डिस्ट्रिक्ट पुलिस हेडक्वार्टर से शुरू होकर कुपवाड़ा शहर से होते हुए डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन पर जाकर खत्म हुई...