Breaking News : कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ !
Kupwara Search Operation : घाटी में मौजूद दहशतगर्दों के खिलाफ मिले एक इनपुट के बाद, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम, कुपवाड़ा के अवूरा में मौजूद जंगल की छानबीन की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कुवाड़ा जिले के कोट नाला में दहशतगर्दों के एक ठिकाने को बर्बाद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों (security forces) ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
दरअसल, घाटी में मौजूद दहशतगर्दों के खिलाफ मिले एक इनपुट के बाद, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार शाम, कुपवाड़ा के अवूरा में मौजूद जंगल की छानबीन की.
सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में इंडियन आर्मी की 41 RR बटालियन ने भारी मात्रा मे गोला-बारूद बरामद किया.