Weather Report : बर्फबारी के चलते कुपवाड़ा का चौकीबल-तंगधर रोड बंद, बर्फ हटाने का काम जारी...
Snowfall in J&K : कुपवाड़ा का चौकीबल-तंगधर रोड फिलहाल बंद. रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी. मशीनरी का किया जा रहा है इस्तेमाल. लोगों को जल्द रोड के खुलने की उम्मीद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में बीते दिनों हुई, भारी बर्फबारी के बाद घाटी का मौसम ख़ुशगवार बना हुआ है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के कई दूसरे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद, बर्फ ही सफेद चादर बिछी हुई है .
ऐसे में, घाटी के कई अहम रास्ते ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद हैं . वहीं, बर्फबारी रुकने के बाद, कुपवाड़ा के चौकीबल तंगधर रोड पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है .
109 RCC बीकन के ज़रिए जदीद तकनीक से लैस मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है .. मक़ामी लोगों को उम्मीद है की जल्द ही रास्ते को साफ कर ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा ..