Flood in Kupwara : चोगल में बारिश बनी आफत का सबब, इलाके में अफरा तफरी !
Weather Update : कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में चोकल इलाका बारिश की मार झेल रहा है. गौरतलब है कि हंदवाड़ा के इस इलाके में अचानक हुई भंयकर बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है. जिसके बाद, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों के चेहरे पर घबराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में कुदरत का हर रंग देखने को मिलता है. लेकिन कुदरत के रंग में पड़ता भंग, तब देखने लायक होता है, जब कुदरत क़हर बरपाना शुरू कर देती है. ऐसा ही आलम इस वक्त पूरी कश्मीर घाटी का है. जहां, बारिश की वजह से चारो ओर पानी ही पानी है.
दरअसल, कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में चोकल इलाका बारिश की मार झेल रहा है. गौरतलब है कि हंदवाड़ा के इस इलाके में अचानक हुई भंयकर बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है. जिसके बाद, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों के चेहरे पर घबराहट साफ तौर पर देखी जा सकती है.
चोगल में ये परेशान, तब बढ़ गई जब बाढ़ का पानी गांव के अंदर घुसने लगा. ऐसे में गांव अंदर, घुसे इस पानी से न केवल इंसान बल्कि मवेशियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुदर के इस वार ने लोगों को हताश कर दिया है. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं.
लगातार बारिश के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. इसके अलावा, इलाके में यातायात भी प्रभावित है. जिले के कई अहम रास्तों को बंद कर दिया गया है.
वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले वक्त में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. आपको बता दें कि घाटी में लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ, कई इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की गई है.