Illegal Timber Seize : नौगाम में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल से पकड़ी 65 क्यूबिक फीट देवदार की लकड़ी !
Forest Department in Action : हंदवाड़ा पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड ने जंगलों से गैरकानूनी तौर पर लकड़ी की कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान, 65 क्यूबिक फीट देवदार की लकड़ी ज़ब्त की है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : हंदवाड़ा पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड ने जंगलों से गैरकानूनी तौर पर लकड़ी की कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इस दौरान, 65 क्यूबिक फीट देवदार की लकड़ी ज़ब्त की है.
वहीं, इस मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिला फॉरेस्ट ऑफिसर इजाज़ अहमद बताते हैं कि लकड़ी चोरी की इत्तेला मिलते ही पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी जब्त कर ली.
इजाज़ अहमद ने आगे बताया कि इस मामले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.