Breaking News : कुपवाड़ा में कुएं की सफाई के दौरान 5 लोग हुए बेहोश, 2 की मौत और 3 अस्पताल में भर्ती !
Five Fall into Well : बुधवार दोपहर पांच लोग एक कुएं में गिर गए. जिनमें, दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा के क्रालपोरा गांव में बुधवार दोपहर पांच लोग एक कुएं में गिर गए. जिनमें, दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक अधिकारी के मुताबिक, सतबोइन दर्दपोरा इलाके में एक कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच लोग बेहोश हो गए. मामले की खबर मिलते ही, "घटनास्थल पर रेस्क्य ऑपरेशन शुरू किया गया."
अधिकारी बताते हैं कि "कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कुंए से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने पांच में से दो को मृत घोषित कर दिया."
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कर ली गए है. जिसमें एक फरीद अहमद खोजा और बशीर अहमद खोजा हैं. वहीं, अधिकारियों ने बताया, सफीर अहमद, कासिम उद दीन और अब्दुल हमीद का इलाज जारी है.
हालांकि इस मामले में अपडेट बाकी है...