Night Kabaddi : नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में कुलगाम की टीमों ने जीते दो टूर्नामेंट !
Night Kabaddi Tournament : इस कॉम्पिटिशन का आख़िरी मैच बांदीपोरा और कुलगाम के बीच खेला गया था. डिपार्टमेंट के ज़रिए आयोजित इस कॉम्पिटिशन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर 14 टूर्नामेंट में पुलवामा तो वहीं अंडर 17 कैटगरी में बडगाम की टीम ने ख़िताब जीता.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुलवामा में डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के ज़रिए अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19, नाइट कबड्डी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. अंडर 19 कैटगरी में कुलगाम की टीम ने 10 प्वाइंट से जीत हासिल की.
बता दें, इस कॉम्पिटिशन का आख़िरी मैच बांदीपोरा और कुलगाम के बीच खेला गया था. डिपार्टमेंट के ज़रिए आयोजित इस कॉम्पिटिशन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर 14 टूर्नामेंट में पुलवामा तो वहीं अंडर 17 कैटगरी में बडगाम की टीम ने ख़िताब जीता.
पुलवामा में ये पहली बार है जब इस तरह के खेल मुक़ाबले रात के वक़्त में खेले गए हैं. वहीं, डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स ऑफिसर चौधरी मोहम्मद क़ासिम ने कहा कि इस तरह के मुक़ाबले आने वाले वक़्त में भी खेले जाएंगे जिससे ज़िले में खेलों को बढ़ावा मिले...