Pruning Training : कुलगाम के सेब किसानों ने ली पेड़ों के छंटाई की ट्रेनिंग !
SKUAST Pruning Training : कुलगाम में साहेब आईटीआई चावलगाम और Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology के ज्वाइंट मिशन से स्थानीय बागवानों के लिए एक खुसूसी Pruning training session का आयोजन किया गया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कुलगाम में साहेब आईटीआई चावलगाम और Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology के ज्वाइंट मिशन से स्थानीय बागवानों के लिए एक खुसूसी Pruning training session का आयोजन किया गया.
आपकों बता दें कि वादी में सेब का मौसम खत्म होने के बाद सेब की बगीचों को अगले साल के प्रोडक्शन के लिए छटाई की ज़रुरत है. इस ट्रेनिंग सेशन का मक़सद लोकर बागवानों को सेब के पेड़ों की छटांई के बारें में जागरूक करना था.
प्रोग्राम में बागवानों ने भी हिस्सा लिया. बागवानों ने इस तरह के प्रोग्राम का आयोजित करने के लिए SKUAST का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि आगे भी ऐसे प्रोग्राम कराए जाए...