Drug Peddler Arrested : कुलगाम में 500 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया ड्रग तस्कर !
Action Against Drugs : मंजगाम पुलिस थाने के SHO की देखरेख में मीरवानी क्रॉसिंग के पास कोरेल रोड पर नाका लगाया. एक पुलिस पार्टी ने एक स्कूटी सवार शख्स को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी की दौरान, शख्श के पास से तकीबन 500 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पुलिस ड्रग्स को लेकर काफी सख्त है. घाटी में ड्रग्स के व्यापार को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लगातार ठोस कदम उठा रही है. इसी कड़ी में, कुलगाम पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे मादक पदार्थ बरामद किया.
गौरतलब है कि शनिवार को मंजगाम पुलिस थाने के SHO की देखरेख में मीरवानी क्रॉसिंग के पास कोरेल रोड पर नाका लगाया. एक पुलिस पार्टी ने एक स्कूटी सवार शख्स को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी की दौरान, शख्श के पास से तकीबन 500 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया. पकड़े गए ड्रग तस्कर की पहचान मोहम्मद याकूब भट के रूप में हुई है. जोकि खेर कदल ताकिबल बिजेभरा का रहने वाला है.
आपको बता दें कि ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहां वह अभी हिरासत में है. इसके अलावा, ड्रग तस्कर की स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है.
वहीं, मंजगाम पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत ड्रग तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.