Civic Action Program : कुलगाम में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुलिस ने बांटे हेलमेट...
Kulgam Traffic Police : सोमवार को कुलगाम ज़िले में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बाइक सवारों को हेलमेट बांटे गए. और ड्राइवरों को ट्रैफिक कानून न तोड़ने की सलाह दी गई. इस मौक़े पर ज़िले के सीनियर अफसरान सहित SSP साहिल सांरगल मौजूद रहे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : वादी ए कश्मीर में इन दिनों आए दिन सड़क हादासे हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है.
इसी सिलसिले में सोमवार को कुलगाम ज़िले में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बाइक सवारों को हेलमेट बांटे गए. और ड्राइवरों को ट्रैफिक कानून न तोड़ने की सलाह दी गई. इस मौक़े पर ज़िले के सीनियर अफसरान सहित SSP साहिल सांरगल मौजूद रहे.
जिले के बाइकर्स और मक़ामी लोगों ने जिला पुलिस के इस कदम की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है. और हमें किसी भी हाल में हेलमेट पहनना चाहिए और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट ज़रुर लगाना चाहिए...