Assembly Elections : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU...
JDU Workers Meeting : आने वाले असेंबली इन्तेखाब में अपनी सियासी जमीन तलाश रही जेडीयू की जम्मू कश्मीर यूनिट पूरी तैयारी कर रही है. जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मोहम्द अयूब मटू ने कुलगाम जिले के मंजगाम इलाके में अपने घर पर जेडीयू वर्कर्स के साथ मीटिंग की.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के असेंबली इन्तेखाब को लेकर सियासी सूबे में हलचले तेज हो गई हैं. नजदीक आती चुनावी तारीखों के साथ ही नोमिनेशन और पार्टियां बदलने का दौर शुरू हो चुका है.
वहीं आने वाले असेंबली इन्तेखाब में अपनी सियासी जमीन तलाश रही जेडीयू की जम्मू कश्मीर यूनिट पूरी तैयारी कर रही है. जेडीयू के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मोहम्द अयूब मटू ने कुलगाम जिले के मंजगाम इलाके में अपने घर पर जेडीयू वर्कर्स के साथ मीटिंग की.
मीटिंग में इलेक्शन को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया गया...डॉ. मोहम्मद अयूब मटू ने इस मौके पर कहा कि हमारा मकसद जम्मू कश्मीर के लोगों के डेवलपमेन्ट के लिए काम करना है....और इसके लिए हम काम करते रहेंगे...जेडीयू पूरी ताकत के साथ इलेक्शन जीतने के लिए लडेंगी...