BJP Party Office : नए पार्टी कार्यालय के सहारे कुलगाम में पकड़ बना रही भाजपा !
J&K Assembly Elections : असेंबली इंतेखाब में इस दफा साउथ कश्मीर में पीडीपी और एनसी कांग्रेस इत्तेहाद को बीजेपी के साथ भी मुकाबला करना होगा. बीजेपी ने इंतेखाबी मुहिम को मुनज्जम तरीके से चलाने के लिए कुलगाम में अपना नया ऑफिस कायम किया है. आज इस ऑफिस का इफ्तेताह किया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : असेंबली इंतेखाब में इस दफा साउथ कश्मीर में पीडीपी और एनसी कांग्रेस इत्तेहाद को बीजेपी के साथ भी मुकाबला करना होगा. बीजेपी ने इंतेखाबी मुहिम को मुनज्जम तरीके से चलाने के लिए कुलगाम में अपना नया ऑफिस कायम किया है. आज इस ऑफिस का इफ्तेताह किया गया.
इस मौके पर जिला बीजेपी सद्र जुबैर अहमद, जनरल सेक्रेटरी विजय रैना और जिला महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी के अलावा बड़ी तादाद में पार्टी कारकुन मौजूद रहे.
जिला बीजेपी सद्र ने कहा कि पार्टी ऑफिस कायम होने से कारकुन बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और आम कारकुन, सीनियर लीडरान और जिला यूनिट के ओहदेदारों के साथ लगातार राब्ते में रह सकेंगे.