J&K BJP : भाजपा के मीडिया प्रभारी ने किया शोपियां का दौरा, कार्यकर्ताओं से की बात !
BJP Shopian Meeting : आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया प्रभारी रजनी सेठी सोमवार को शोपियां पहुंची. रजनी सेठी ने जिले का दौरा किया और शोपियां के टाउन हॉल में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शोपियां के भाजपा जिला अध्यक्ष मुहम्मद यूसुफ बट, जिला मीडिया प्रभारी सज्जाद अहमद गनई और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहे.
वहीं, इस दौरान जम्मू कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी रजनी सेठी ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से सफल बनाने पर जोर दिया.
इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को अधिकार देने की दिशा में जबरदस्त काम किया है. जिसकी वजह से महिलाएं बड़ी संख्या में पार्टी में हिस्सा ले रही हैं.