Mela Kheer Bhawani : गांदरबल में माता खीर भवानी मेले का आग़ाज़, हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे भक्त !

Kheer Bhawani Pooja : माता खीर भवानी मेले का आग़ाज़ हो चुका है. ऐसे में, मेले में आने वाले श्रद्धालु पूरे जोश के साथ इस मेले में शामिल हो रहे हैं. हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे भक्त. घाटी में सिक्योरिटी के सख़्त इंतेज़ाम. ज़िला इंतेज़ामिया पूरी तरह से अलर्ट.

Mela Kheer Bhawani : गांदरबल में माता खीर भवानी मेले का आग़ाज़, हज़ारों की तादाद में पहुंच रहे भक्त !
Stop

Jammu and Kashmir : गांदरबल के तुलमुला इलाक़े में खीर भवानी मेला पुरे जोशो ख़रोश के साथ मनाया जा रहा है. हज़ारों की तादाद में अक़ीदतमंद मज़हबी अक़ीदतो एहतराम के साथ इस में शामिल हो रहे हैं. 

हर साल लगने वाले इस मेले में बड़ी तादाद में कश्मीरी पंडित भी शामिल हो रहे हैं. इस दौरान सेक्योरिटी के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं और इंतज़ामिया पूरी तरह अलर्ट है. 

बता दें कि अमरनाथ यात्रा के बाद माता खीर भवानी यात्रा. कश्मीर में दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है. जिसमें ख्वातीन और बच्चे भी बड़ी तादाद में शामिल होते हैं. इस मौके पर मंदिर अहाते में वाके कुंड में भक्त स्नान भी करते हैं.

गौरतलब है कि मेले की शुरूआत मेन पूजा से चार दिन पहले ही शुरू हो जाता है. मेले के पेशनजर सिक्योरिटी के पुख्ता इंतेजामात किए गए हैं. मंदिर समेत आसपास के पूरे इलाके में चप्पे पर जेके पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात हैं. 

वहीं, डिप्टी कमिश्नर और डीडीसी चेयरपर्सन ने कहा कि सिक्योरिटी के साथ साथ भक्तों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का इंतेजाम किया गया है. अकीदतमंद भी इन इंतेजाम से  काफी खुश दिखाई दिए. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io