Assembly Election : अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और J&K यूनाइटेड मूवमेंट एक साथ लड़ेंगे चुनाव !
JKUM - ANC Alliance : अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और J&K यूनाइटेड मूवमेंट ने असेबली इलेक्शन मिल कर लड़ने का फैसला किया है. जेके यूनाइटेड मूवमेंट (JKUM) के अध्यक्ष इशफाक जब्बार गांदरबल से पर्चा भरेंगे. साल 2014 में वो इसी सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर कामयाब हुए थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर यूनाइटेड मूवमेंट ने अपनी ज्वॉइंट चुनावी मुहिम शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों ने असेबली इलेक्शन मिल कर लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में, दोनों पार्टियो की तरफ से सोमवार को नागबल से लार तक एक रैली निकाली गई. जिसमें लोगों से JKUM और ANC उम्मीदवारों को कामयाब बनाने की अपील की.
माना जा रहा है कि सीनियर लीडर इशफाक जब्बार गांदरबल से पर्चा भरेंगे. साल 2014 में वो इसी सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर कामयाब हुए थे. जेके यूनाइटेड मूवमेंट (JKUM) के अध्यक्ष इशफाक जब्बार ने इस मौके पर नेशनल क़ान्फ्रेंस और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके लीडर सिर्फ सैयाहत के लिए कश्मीर आते हैं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को ये बताना होगा कि पिछले चार दशकों में उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए क्या काम किया. वहीं, ANC के उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह ने कहा कि हमारे गठबंधन का मुख्य चुनावी एजेंडा, FIR और पहचान पत्र कल्चर का खात्मा, नौजवानों के लिए रोजगार, बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना और बेकसूर नौजवनों की रिहाई होगा. दोनों लीडरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मारूसी सियासत का भी मुद्दा उठाया. उन्होने कहा कि एनसी और पीडीपी ने बरसों से जम्मू कश्मीर की अवाम का सियासी इस्तेमाल किया है.