JK Target Killing : दहशत से फिर दहला जम्मू-कश्मीर, टारगेट किलिंग में 7 लोगों की गई जान !
7 Labourer Killed in Ganderbal : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों का क़त्ल कर दिया. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा (LeT) से संबद्ध द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. .
Latest Photos
Jammu and Kashmir : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की है. दहशतगर्दों ने एक डॉक्टर समेत 7 लोगों का क़त्ल कर दिया. जबकि 5 मज़दूर के ज़ख़्मी होने की ख़बर है...
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा (LeT) से संबद्ध द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
बीते रविरवार की शाम, दनादन गोलियों की बौछार से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर दहल गया. इस बार ये दहशत गांदरबल में हुई और दहशतगर्दों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देकर फिर बताने की कोशिश की है कि उनका मक़सद क्या है ?
मारे गए सभी मज़दूर एक कैंप में ठहरे हुए थे और श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के तामीरी काम में जुटे थे. शायद दहशतगर्दों को ये मंज़ूर नहीं कि जम्मू-कश्मीर की तरक़्क़ी हो और बाहर से आए मज़दूर किसी तरह के निर्माण कार्य में साथ दें. जिसका अंजाम सामने आ गया. दहशतगर्दों ने मज़दूरों के कैंप को घेर लिए और दनादन फायरिंग शुरू कर दी. मारे गए मज़दूरों के साथ एक डॉक्टर भी शामिल हैं. दहशतगर्दों के इस हमले को टारगेट किलिंग बताया जा रहा है...
आपको बता दें कि इस हमले में कई मज़दूर घायल हुए हैं. जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मारे गए मज़दूरों में सिर्फ एक शख्स है जो जम्मू का रहने वाला था. जबकि सभी दूसरे राज्यों से आकर काम कर रहे थे.
हमले के तुरंत बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके...