Target Killing : घाटी के बड़े नेताओं ने की गांदरबल 'Target Killing' की निंदा !
Ganderbal Attack : स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो दहशतगर्द शामिल थे. देश के होम मिस्टर अमित शाह भी इस वारदात से भड़के हुए हैं. उन्होने X पर पोस्ट लिखा, "मैं गगनगीर में मज़दूरों पर हुए दहशतगर्दाना हमले की सख़्त मज़म्मत करता हूं. इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सिक्योरिटी फोर्सेज़ की ओर से जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."
Latest Photos
Jammu and Kashmir : गांदरबल में दहशगर्दों की हरकत से हर कोई ग़म में है. तो वहीं सरकार ने सेना को सख़्त ऑर्डर दिये हैं.
गौरतलब है कि 2024 में फरवरी से अब तक दहशतगर्दों ने 20 से भी ज़्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गांदरबल में हुई वारदात के बाद सूबे के गर्वनर ने दहशतगर्दों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. LG मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट लिखा. "मैं गगनगीर में मज़दूरों पर हुए दहशतगर्दाना हमले की सख़्त मज़म्मत करता हूं. मैं लोगों को यक़ीन दिलाता हूं कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सिक्योरिटी फोर्सेज़ को पूरी आज़ादी दी है."
स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो दहशतगर्द शामिल थे. देश के होम मिस्टर अमित शाह भी इस वारदात से भड़के हुए हैं. उन्होने X पर पोस्ट लिखा, "मैं गगनगीर में मज़दूरों पर हुए दहशतगर्दाना हमले की सख़्त मज़म्मत करता हूं. इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सिक्योरिटी फोर्सेज़ की ओर से जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."
वहीं, 10 साल बाद सूबे के नव निर्वाचित CM उमर अब्दुल्ला ने भी X पर पोस्ट कर हमले पर दुख का इज़हार किया.जबकि हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.
इसके अलावा, घाटी के अलग-अलग सियासी पार्टियों के सीनियर लीडरान ने भी इस दहशतगर्दाना हमले की सख़्त अल्फ़ाज़ में मज़म्मत की है.
बता दें कि इस वारदात के बाद से ही पूरे इलाक़े में सिक्योरिटी फोर्सेज़ बढ़ा दी गई है. बाहरी मज़दूरों के कैंप पर भी एडिशनल फोर्स की तैनाती कर दी गई है. गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है और दहशतगर्दों की तलाश में मुसलसल सर्च ऑपरेशन जारी है.