Forest Fire Near LoC : मेंढर के जंगल में बीते 18 घंटों से धधक रही आग !
Poonch Forest Fire : पिछले 18 घंटो से कृष्णा घाटी के जंगलों में धधक रही है आग. पाकिस्तानी सीमा से भारतीय बॉर्डर तक पहुंची आग को बुझाने में जुटी इंडियन आर्मी...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन में पाकिस्तानी सीमा से जुड़ी कृष्णा घाटी के जंगलों मे भयानक आग लग गई. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास लगी ये आग बीते 18 घाटे से धधक रही है. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग सीमा पार से यानी POK की तरफ से लगाई गई है. जोकि धीरे-धीरे भारतीय सीमा तक पहुंच गई है.
जंगल में लगी इस आग में कई बारूदी रुरंगे (लैंड माइन) निष्क्रिय होने की भी खबर है. सूत्रों के अनुसार, लैंड माइन्स के फटने की आवाज़ दूर तक सुनाई दी है. ऐसे में, आग को बुझाने के लिए भारतीय सेना की ओर से भी लगातार प्रयास जारी है.
जंगल में आग को लेकर, मेंढर के SDM इमरान राशिद ने बताया कि जंगल में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया है. हालांकि, आग को बुझाने के लिए भारतीय सेना भी आगे आई है. इसके अलावा, वन विभाग और दमकल टीमें भी अलर्ट पर हैं.