Fire in Hotel : कुपवाड़ा के होटल में लगी ज़बरदस्त आग, 1 की मौत !
Kupwara Hotel Fire : कुपवाड़ा के होटल में लगी ज़बरदस्त आग. आग में झुलसने से 1 की मौत. होटल जलकर हुआ ख़ाक. फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर क़ाबू.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा के बत्रागाम इलाके के एक होटल में ज़बरदस्त आग लग गई . आग इतनी ज्यादा भड़क उठी कि होटल के एक स्टाफ मेंबर की आग में झुलसकर मौत हो गई.
इस भयानक आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया. जिसके बाद पूरा होटल जलकर ख़ाक हो गया. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात इस होटल में आग लगी थी .
बाद में, सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर क़ाबू पा लिया.
आपको बता दें, होटल की ऊपरी मंज़िल में एक ग़ैर स्थानीय स्टाफ मेम्बर फंस गया था और आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई . इस भयानक आग में पूरा होटल तबाह हो गया .